सूरजपुर : हाथी को करंट देकर मारने, टुकड़ों में काटकर अंगों को दफनाने के लिए तीन लोग गिरफ्तार

सूरजपुर. छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में एक हाथी को करंट देकर मारने, उसे टुकड़ों में काट कर अलग-अलग जगहों पर दफनाने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया वन विभाग के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि आरोपियों ने पिछले महीने घुई वन मंडल सीमा क्षेत्र के अंतर्गत धुरिया गांव के पास जंगल में कथित तौर पर बिजली के तार का जाल बिछाया, जिसकी चपेट में आकर हाथी की मौत हो गयी.

उन्होंने बताया कि तीनों ने अपना अपराध छुपाने के लिए हाथी के शव को कथित तौर पर टुकड़ों में काट कर 12 अलग-अलग जगहों पर दफना दिया. अधिकारी ने बताया कि वन र्किमयों ने रविवार को धुरिया गांव के रहने वाले आरोपियों नरेन्द्र सिंह, जनकू राम और रामचंद्र को गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने बताया कि वन अधिकारियों को गुप्त सूचना मिली थी, जिसके बाद उन्होंने मामले की जांच शुरू की और संदेह के आधार पर आरोपियों से पूछताछ की.

उन्होंने कहा कि आरोपियों ने अपराध कबूल कर लिया है और उनके बयानों के आधार पर हाथी के विभिन्न अंग जंगल से बरामद किए गए हैं और मामला दर्ज कर लिया गया है. अधिकारियों के मुताबिक, छत्तीसगढ़ में पिछले पांच वर्ष में 70 से अधिक हाथियों की मौत की सूचना मिली है. इनमें मौत के कारणों में बीमारी और आयु से लेकर बिजली के झटके तक शामिल हैं.

Related Articles

Back to top button