नामांकन वापसी की तारीख अभी गुजरी नहीं है, पता नहीं कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव होगा या नहीं: रमेश

गुंडलुपेट. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने शुक्रवार को कहा कि पार्टी के अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तारीख अभी गुजरी नहीं है, लिहाजÞा उन्हें यह नहीं पता है कि 17 अक्टूबर को कांग्रेस का अध्यक्ष चुनने के लिए चुनाव होगा या नहीं.

पार्टी के महासचिव और संचार विभाग के प्रमुख रमेश ने कहा कि एम मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर, दोनों का ही व्यक्तित्व बहुआयामी है. इन दोनों नेताओं ने कांग्रेस के अध्यक्ष पद के लिए होने वाले चुनाव के वास्ते नामांकन पत्र दाखिल किए हैं. रमेश ने कहा, ‘‘ मैं सिर्फ इतना कह सकता हूं कि चुनाव स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी होगा.’’ उन्होंने कहा, ‘‘ कांग्रेस आंतरिक रूप से भाजपा की तुलना में ज्यादा लोकतांत्रिक पार्टी है और यही एकमात्र राजनीतिक दल है, जिसके पास अपने अध्यक्ष का चुनाव करने के लिए प्रणाली है और पार्टी ने अपने अध्यक्षों को चुना है.’’

खड़गे की दलित पहचान और उनके अध्यक्ष बनने के बाद कांग्रेस की चुनावी संभावनाओं को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में, रमेश ने कहा, ‘‘खड़गे का लंबा सार्वजनिक जीवन रहा है और उन्होंने विभिन्न पदों को संभाला है, और उन्हें सिर्फ एक नजÞरिए से नहीं देखा जा सकता है.’’ पार्टी महासचिव ने कहा, ‘‘ उनका (खड़गे का) बहुआयामी व्यक्तित्व है और इसी तरह का व्यक्तित्व शशि थरूर का भी है. अब तक, मुकाबला दो बहुआयामी व्यक्तित्वों के बीच है. नामांकन वापसी की आखिरी तारीख अभी गुजरी नहीं है, पता नहीं 17 अक्टूबर को चुनाव होंगे या नहीं.’’ नामांकन पत्र वापस लेने की आखिरी तारीख आठ अक्टूबर है.

‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान नए राहुल गांधी एवं नई कांग्रेस का उदय हुआ है: जयराम रमेश

कांग्रेस महासचिव एवं संचार प्रभारी जयराम रमेश ने शुक्रवार को कहा कि ‘भारत जोड़ो यात्रा’ ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) को पीछे हटने पर मजबूर कर दिया है और उनमें घबराहट पैदा कर दी है, क्योंकि इससे ‘‘एक नए राहुल गांधी और एक नई कांग्रेस पार्टी’’ का उदय हुआ है. कांग्रेस की महत्वाकांक्षी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का शुक्रवार को यहां कर्नाटक चरण शुरू हुआ और राहुल गांधी के नेतृत्व में यात्रा ने केरल की सीमा से सटे सीमावर्ती चामराजनगर जिले में गुंडलुपेट से कर्नाटक में प्रवेश किया.

रमेश ने कहा, ‘‘लोग पूछते हैं कि भारत को तोड़ कौन रहा है, जो कांग्रेस को भारत जोड़ो यात्रा करनी पड़ी. हमारा उत्तर है कि (नरेंद्र) मोदी की विचाराधारा, नीतियां, शख्सियत भारत को तोड़ रही है, क्योंकि आर्थिक असमानता बढ़ रही है, सामाजिक ध्रुवीकरण बढ़ रहा है और राजनीतिक अति-केंद्रीकरण बढ़ रहा है, इसलिए कांग्रेस यह यात्रा कर रही है.’’

उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा कि यह यात्रा कांग्रेस के लिए संजीवनी की तरह है और यह संगठन को मजबूत कर रही है और इसने भाजपा को ‘‘व्यथित और बहुत परेशान कर दिया है.’’ रमेश ने कहा, ‘‘इसने भाजपा एवं आरएसएस को पीछे हटने पर मजबूत किया है और उसमें घबराहट पैदा कर दी है, क्योंकि इस भारत जोड़ो यात्रा से एक नए राहुल गांधी और एक नई कांग्रेस पार्टी का उदय हुआ है.’’ दशहरा के अवसर पर कर्नाटक में चार और पांच अक्टूबर को यात्रा के विश्राम दिवस होंगे.

रमेश ने कहा कि राहुल गांधी और अन्य यात्री समाज के विभिन्न समूहों के साथ रोजाना बातचीत करेंगे. उन्होंने कहा कि गांधी ने आज आदिवासी समुदाय के लोगों और उन परिवारों से मुलाकात की, जिन्होंने कोविड-19 के चरम पर होने के दौरान चामराजनगर अस्पताल में आॅक्सीजन की कमी के कारण अपने-अपने परिवार के कमाने वाले सदस्यों को खो दिया.

रमेश ने कहा कि शुक्रवार को भारत जोड़ो यात्रा का 23वां दिन है. उन्होंने बताया कि पैदल यात्रा के दौरान तमिलनाडु में 62 किलोमीटर और केरल में 355 किलोमीटर की दूरी तय की गई तथा अगले 21 दिनों में कर्नाटक में 511 किलोमीटर की दूरी तय की जाएगी.
उन्होंने कहा कि यात्रा में 120 ‘भारत यात्री’ भाग ले रहे हैं, जिनमें से एक तिहाई महिलाएं हैं और यात्रियों की औसत आयु 38 वर्ष है. उन्होंने बताया कि यात्रा के दौरान अब तक एक दिन में औसतन 21 किलोमीटर की दूरी तय की गई है.

Related Articles

Back to top button