मुख्तार और उनके सांसद भाई समेत तीन लोगों की दो करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क

गाजीपुर. गाजीपुर जिले के पुलिस-प्रशासन ने शुक्रवार को मोहम्­मदाबाद क्षेत्र के दर्जी मोहल्ले में स्थित सांसद अफजाल अंसारी और उनके कथित बाहुबली भाई तथा पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी समेत तीन लोगों की करीब दो करोड़ 10 लाख रुपये कीमत की अचल संपत्ति कुर्क कर ली. पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

अफजाल बहुजन समाज पार्टी (बसपा)के सांसद हैं. गाजीपुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) रोहन पी बोत्रे ने बताया कि जिलाधिकारी मंगला प्रसाद ंिसह द्वारा गिरोहबंद अधिनियम के तहत जारी आदेशानुसार पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने मुख्तार अंसारी, अफजाल अंसारी समेत तीन लोगों की अचल संपत्ति कुर्क कर ली. बत्रा ने कहा कि इस संपत्ति की कीमत दो करोड़ 10 लाख रुपये आंकी गयी है.

एसपी ने बताया कि अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अवैध तरीके से चल-अचल संपत्ति हासिल करने वाले गैंगस्टर की गिरोहबंद अधिनियम 14(1) के तहत संपत्ति आदि कुर्क की जा रही है. इसी कड़ी में मोहम्मदाबाद कस्बे के दर्जी मोहल्ले में स्थित अंसारी की संपत्ति को कुर्क किया गया है.

Related Articles

Back to top button