छड़ी मुबारक को सोमवार को अमरनाथ मंदिर ले जाया जायेगा
श्रीनगर. भगवान शिव की भगवा वस्त्रधारी पवित्र ‘छड़ी मुबारक’ को पारंपरिक पूजा-अर्चना और अनुष्ठान के लिए सोमवार को अमरनाथ गुफा मंदिर ले जाया जाएगा. पवित्र छड़ी के संरक्षक महंत दीपेंद्र गिरि ने बताया कि एक रात रुकने के बाद छड़ी मुबारक रविवार सुबह ‘श्रावण शुक्ल पक्ष चतुर्दशी’ के मौके पर शेषनाग शिविर से पंचतरणी शिविर के लिए रवाना हुई.
उन्होंने कहा कि पवित्र छड़ी साधुओं के एक समूह के साथ 14,800 फुट की ऊंचाई पर स्थित महागुन्स टॉप को पार कर गई.
महागुन्स टॉप स्वामी अमरनाथ जी के पवित्र मंदिर के मार्ग में सबसे ऊंची चोटी है. छड़ी मुबारक को सोमवार सुबह ‘श्रावण पूर्णिमा’ के मौके पर पवित्र गुफा में ले जाया जाएगा और वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पारंपरिक पूजा और अनुष्ठान किए जाएंगे.