हेलीकॉप्टर टक्कर में घायल ऑस्ट्रेलियाई लड़का कोमा से बाहर आया…

सिडनी: करीब दो हफ्ते पहले दो हेलीकॉप्टरों की टक्कर में गंभीर रूप से घायल हुआ 10 वर्षीय आॅस्ट्रेलियाई लड़का अस्पताल में कोमा से बाहर आ गया। इस दुर्घटना में चार लोगों की मौत हुई थी। लड़के के पारिवार के करीब एक पादरी ने यह जानकारी दी। निकोलस टैड्रोस ब्रिस्बेन में क्वीन्सलैंड चिल्ड्रन अस्पताल में भर्ती था, जहां चिकित्सा कर्मचारियों ने सोमवार को उसकी स्थिति ‘‘गंभीर लेकिन स्थिर’’ बताई। ब्रिसबेन से 80 किलोमीटर दक्षिण में पर्यटन के लिए मशहूर शहर गोल्ड कोस्ट में दो जनवरी को जॉय फ्लाइट्स के दौरान दो सी वर्ल्ड थीम पार्क हेलीकॉप्टरों की टक्कर में टैड्रोस की मां वैनेसा टैड्रोस (36) की मौत हो गई थी।

पश्चिमी सिडनी में परिवार के घर के पास अंतिम संस्कार के बाद सोमवार को उन्हें दफना दिया गया। अंतिम संस्कार करने वाले पादरियों में से एक फादर सुरेश कुमार ने सोमवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया कि ‘‘टैड्रोस को कुछ दिनों के लिए जीवन रक्षक प्रणाली से हटा लिया गया है और वह अच्छी प्रतिक्रिया दे रहा है।’’

कुमार ने पोस्ट किया, ‘‘उन्होंने कई बार उसकी बेहोश करने की दवा को कम किया है, यह देखने के लिए कि क्या वह प्रतिक्रिया कर रहा है। अब वह कोमा से बाहर आ गया है और सिर हिलाकर कुछ सवालों का जवाब दे पा रहा है।’’ कुमार ने निकोलस के पिता साइमन टैड्रोस का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘वह अपने पिता का हाथ भी पकड़ पा रहा है।’’

आॅस्ट्रेलियाई परिवहन सुरक्षा ब्यूरो मामले की जांच कर रहा है। इस घटना में ब्रिटिश युगल रॉन और डायने ह्यूजेस और पायलट एशले जेनंिकसन भी मारे गए थे। अस्पताल में भर्ती अन्य घायलों में 33 वर्षीय महिला और उसका नौ वर्षीय बेटा भी शामिल है। दोनों की हालत स्थिर बताई जा रही है।

Related Articles

Back to top button