ट्रैक्टर ट्राली से मोटरसाइकिल की भिड़ंत में चार किशोरों की जान गई…
मिर्जापुर: जिले के गोहिया गांव में बृहस्पतिवार को तड़के सड़क के किनारे खड़े ट्रैक्टर ट्राली से एक अनियंत्रित मोटरसाइकिल के टकरा जाने से उस पर सवार चार किशोरों की मृत्यु हो गई। अपर पुलिस अधीक्षक ओपी ंिसह ने कहा कि गोहिया गांव में यह दुर्घटना उस समय घटी जब तेज गति से आ रही मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गई।
उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान सोमेश (15), अंकित (16), अर्पित पांडेय (16) और गणेश (17) के रूप में हुई है। वे एक शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।