इजराइल के निर्माण उद्योग को तत्काल श्रमिकों की जरूरत, भारत से आ सकते हैं बड़ी संख्या में मजदूर

यरूशलम. इजराइल को निर्माण परियोजनाओं को जारी रखने के लिए ‘तत्काल’ सैकड़ों हजारों श्रमिकों की आवश्यकता है और ठेकेदारों ने अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए भारत सहित दूसरे देशों से मजदूरों को लाने के लिए सरकार से जोरदार अपील की है. इजराइल के ठेकेदार संघ के एक प्रवक्ता ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ”हमें तत्काल और मजदूर चाहिए. किसी भी स्थिति में सरकार तय करेगी कि मजदूर कहां से आएंगे.” विश्वस्त सूत्रों ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि भारत से श्रमिकों को लाकर इस अंतराल को पाटा जा सकता है. एक सूत्र ने यहां कहा, ”इजराइली वित्त मंत्री निर बरकत ने इस साल अप्रैल में अपनी भारत यात्रा के दौरान नयी दिल्ली में अधिकारियों और अपने समकक्ष से निर्माण क्षेत्र समेत विभिन्न क्षेत्रों में भारतीयों की भर्ती के बारे में बात की थी.”