न केवल ‘हमारे लोग’, बल्कि चीन का मीडिया भी भारत की प्रगति की सराहना कर रहा है: नड्डा

शिमला/सोलन. भाजपा प्रमुख जे.पी.नड्डा ने चीन के अखबार ‘ग्लोबल टाइम्स’ में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नीतियों की सराहना करते हुए प्रकाशित एक आलेख का उल्लेख करते हुए शुक्रवार को कहा कि न केवल “हमारे लोग” बल्कि चीनी मीडिया भी देश की प्रगति की प्रशंसा कर रहा है.

नड्डा ने यह टिप्पणी हिमाचल प्रदेश के शिमला में एक जनसभा को संबोधित करते हुए की. इस दौरान उन्होंने राज्य के लोगों से 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दिन “दिवाली” मनाते हुए अपने घरों में पांच दीये जलाने का भी आग्रह किया.

उन्होंने याद दिलाया कि 11 जून 1989 को हिमाचल प्रदेश के पालमपुर में ही भाजपा ने मंदिर निर्माण का प्रस्ताव पारित किया था.
नड्डा ने कहा, “आज, न केवल हमारे लोग, बल्कि चीनी समाचार पत्र भी आर्थिक विकास और सामाजिक शासन में उत्कृष्ट परिणामों को स्वीकार करके भारत की प्रगति की प्रशंसा कर रहे हैं.” उन्होंने चीन के सरकारी अखबार ‘ग्लोबल टाइम्स’ के एक आलेख का हवाला दिया जिसमें कहा गया है कि पड़ोसी देश ह्लभारत विमर्शह्व बनाने और विकसित करने में रणनीतिक रूप से अधिक आश्वस्त और सक्रिय हो गया है. अखबार ने प्रधानमंत्री मोदी के तहत आर्थिक, सामाजिक शासन और विदेश नीति के क्षेत्र में भारत की महत्वपूर्ण प्रगति की प्रशंसा की है.

हिमाचल प्रदेश से राज्यसभा सदस्य नड्डा ने राज्य के लोगों से आग्रह किया कि वे “पांच दीये जलाएं और 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह को दिवाली के रूप में मनाएं.ह्व उन्होंने कहा, “देवभूमि हिमाचल प्रदेश ने राम मंदिर की नींव रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई क्योंकि इसके निर्माण का राष्ट्रीय प्रस्ताव 11 जून 1989 को पालमपुर में पारित किया गया था.” उन्होंने कहा कि यह प्रस्ताव भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पारित किया गया, जिसमें अटल बिहारी वाजपेयी और लालकृष्ण आडवाणी सहित पार्टी नेताओं ने भाग लिया था.

संबोधन के बाद नड्डा शिमला के मॉल रोड पर टहले और पार्टी के अन्य नेताओं के साथ कॉफी हाउस में कॉफी पी. भीषण ठंड का सामना करते हुए, भाजपा के कई कार्यकर्ता सोलन के मॉल रोड पर नड्डा के स्वागत के लिए एकत्र हुए. नड्डा ने उनके आगमन के बाद एक रोड शो किया. रोड शो के अंत में उन्हें एक ‘त्रिशूल’ भी भेंट किया गया. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राजीव बिंदल और राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता जय राम ठाकुर ने सोलन पहुंचने पर नड्डा का स्वागत किया.

Related Articles

Back to top button