यरूशलम में आतंकवादी हमला: अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन ने इजराइली प्रधानमंत्री से बात की

वांिशगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने पूर्वी यरूशलम में एक यहूदी उपासना स्थल के निकट हुए ‘‘आतंकवादी हमले’’ के बाद इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ बात की और इस घटना की कड़ी ंिनदा की। इस घटना में एक फलस्तीनी बंदूकधारी ने कम से कम सात लोगों की हत्या कर दी।

राष्ट्रपति बाइडन ने शुक्रवार को नेतन्याहू से फोन पर बात कर इजराइल की सरकार और लोगों को समर्थन देने की पेशकश की।
व्हाइट हाउस ने दोनों नेताओं के बीच फोन पर हुई बातचीत का विवरण देते हुए बताया, ‘‘राष्ट्रपति ने इजराइल की सुरक्षा को लेकर अमेरिकी प्रतिबद्धता को दोहराया और इस बात पर सहमति जताई कि उनकी टीम अपने इजराइली समकक्षों के साथ लगातार संपर्क में रहेगी।’’

Related Articles

Back to top button